प्रयागराज, अप्रैल 27 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सोमवार को निधि आपके निकट (एनएएन 2.0) कार्यक्रम इफको फूलपुर में सुबह नौ से शाम छह बजे तक आयोजित कराएगा। इसमें ईपीएफओ से जुड़े लोगों और संस्थानों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। इस दौरान विभिन्न सुविधाओं जैसे पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र का अपडेशन, केवाईसी से जुड़ी जानकारी, पीएफ दावों की जानकारी, पेंशन पोर्टल जागरूकता, सदस्यों की शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा। विभिन्न जिलों में ईपीएफओ के ऐसे पेंशनर, जिनकी पेंशन लंबे समय से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट न होने के कारण रुक गई है, कैंप में अपडेट किए जाएंगे। विभाग की ओर से प्रत्येक जिले के लिए अधिकारियों की टीम बनाई गई है, जो कार्यक्रम के दौरान जिले में रहकर लोगों को जानकारी एवं सुविधाएं मुहैया कराएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...