रामपुर, मई 4 -- वरिष्ठ कोषाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि कोषागार रामपुर से पेंशन प्राप्त करने वाले ऐसे पेंशनर जिनके द्वारा अपना जीवन प्रमाण -पत्र कोषागार में जमा नहीं किया है और इस वजह से उनकी पेंशन का भुगतान रूक गया है। उनकी सूची प्रत्येक तीन माह में एक बार कोषागार एवं कलक्ट्रेट के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। पेंशनर एवं उनके परिवारजन सूची को देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन पेंशनरों की पेंशन नियमित रूप से जा रही है उन्हें सूची देखने की आवश्यकता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...