सिद्धार्थ, अप्रैल 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान की बैठक शनिवार को कोषागार कार्यालय में हुई। इसमें संगठन को गतिशील बनाने और एकजुटता को देखते हुए पेंशनरों के सुख-दुख में शामिल होने के साथ ही पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान को लेकर तत्पर रहने को कहा गया। समस्या का समाधान न होने पर संबंधित विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ आवाज बुलंद भी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के बस्ती मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा ने कहा कि पेंशनर्स संवर्ग की समस्याओं की अनदेखी किसी भी कार्यालय में किसी भी स्तर पर हुई तो इसके लिए सामूहिक रूप से निदान कराने के लिए पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की अपेक्षाओं समेत संवर्ग के हितों को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करना सभी पदाधिकारियों, सदस्यों की प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक मे...