प्रयागराज, जुलाई 12 -- आठवें वेतन आयोग की अधिसूचना जारी होने में हो रहे विलंब से पेंशनर नाराज हैं। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को विकास भवन में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की। इस दौरान तय किया गया कि 15 जुलाई को प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को तीसरा ज्ञापन भेजा जाएगा। विकास भवन सभागार में रिटायर आईएएस आरएस वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान कहा गया कि प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने के बाद भी अब तक पेंशन की देनदारियों पर व्यय के वैधकरण से संबंधित वित्त अधिनियम को वापस लेने या उसे इस प्रकार संशोधित करने की पेंशनरों के हित होने की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। आठवें वेतन आयोग के गठन और उसके टर्म्स ऑफ रिफरेन्स की आधिकारिक अधिसूचना भी जारी नहीं की गई। इससे नाराज पेंशनर 15 जुलाई को दोपहर 12 से तीन बजे तक पत्थ...