लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 18 -- कलक्ट्रेट स्थित अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन ने पेंशनरों को समस्या समाधान का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने की। आयोजन का संयोजन वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय ने किया। इस अवसर पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने डीएफओ संजय विश्वाल, एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमित कुमार राय, एओ (बेसिक) हरिकेश बहादुर संग वरिष्ठ एवं बुजुर्ग पेंशनर्स को सम्मानित कर उनके दीर्घ सेवाकाल को नमन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा पेंशनर की सभी समस्याओं को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाये, उन्होनें समस्त विभागों को निर्देशित किया कि सेवानिवृत्त के उपरांत पेंशन तत्काल बनायी जाये। जिससे पेंशनर को किसी प्रकार की असुविधा न हो। डी...