जौनपुर, अगस्त 12 -- जौनपुर, संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। अध्यक्ष ने प्रदेश स्तर पर चल रहे संगठनात्मक कार्यक्रम से सदस्यों को अवगत कराया। समस्याओ के निस्तारण में शिथिलता पर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आव्हान किया। साथ ही आजादी के उपलक्ष्य में सरकार के घर-घर तिरगां कार्यक्रम में पेंशनर्स को सहयोग करके अपने आसपास के घरों पर तिरगां लगाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने संसदीय समिति की ओर से संस्तुत पेंशनर्स की उम्र पर 65, सत्तर एवं पचहत्तर वर्ष पर पांच, दस व 15 प्रतिशत की मूल पेंशन वृद्धि को तत्काल स्वीकृत करने, पेंशन राशिकरण की वसूली 15 वर्ष से घटाकर दस वर्ष करने, पंडित दीन दयाल उपाध्याय कैसलेश चिकित्सा को इनडोर की भांति आउटडोर चिकित्सा पर लागू करते हुए प्रभावी रूप स...