बुलंदशहर, नवम्बर 24 -- सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुरदास लोधी और सचिव ब्रह्म सिंह चौधरी ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में आरोप लगाया है कि केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन पेंशनरों की पेंशन एवं अन्य लाभों को छोड़ दिया गया है। जिससे प्रदेश के पेंशनरों में भी निराशा है। केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग के विषय बिन्दु में पेंशनरों को शामिल कराए जाने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य अनुसंशाओं को लागू करने के लिए पेंशनर धरना प्रदर्शन करेंगे। 29 नवंबर को धरना-प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...