मोतिहारी, जुलाई 13 -- मधुबन। पेंशनर समाज की विभिन्न समायाओं व उसके समाधान को लेकर शनिवार को एसबीआई की शाखा मधुबन के परिसर में बिहार पेंशनर समाज की मधुबन इकाई की बैठक हुई। बैठक में पेंशनर समाज मधुबन के सभापति चंद्रिका प्रसाद सिंह व सचिव बैद्यनाथ प्रसाद ने पेंशनरों की कई सम्स्याओं से बैक को अवगत कराया। बैंक की शाखा के फिल्ड ऑफिसर संतन कुमार ने पेंशनरों को समस्याओं से समाधान का पूरा भरोसा दिलाया। कहा कि प्रत्येक ूमाह की 5 तारीख को पेंशनरों के लिए शाखा में अलग काउंटर रहेगा। जिससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही इच्छुक पेंशनरों को शीघ्र लोन देने का आश्वासन दिया व विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने के लिए पेंशनरों को प्रेरित किया। बैंक के लॉकर का उपयोग करने की अपील भी की गयी। मौके पर राम स्वरूप राउत,महेन्द्र राम,चंदेश्वर सिंह...