देवरिया, मई 7 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। इसमें पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के साथ ही अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा कि पेंशनरों के समस्याओं के समाधान के लिए संगठन सतत प्रयत्नशील है। इसके समाधान के लिए हर संघर्ष किया जाएगा। पेंशनर रामनिवास पाण्डेय ने बैठक में सरकार से कर्मचारियों के पुराने पेंशन बहाली मांग की। राजवंशी ने संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए कहा कि इसका विस्तार जरूरी है। उपाध्यक्ष हनुमान तिवारी ने कोरोना काल में रुके हुए पेंशन भुगतान की मांग की। कुछ उपस्थित सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में महीनों से चिकित्सा प्रत...