भदोही, दिसम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित कोषागार कार्यालय परिसर में डीएम शैलेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पेंशनर दिवस का आयोजन हुआ। इसमें पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने का निर्देश डीएम सबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान संयोजक के रुप में वरिष्ठ कोषाधिकारी बृजेश सिंह एवं जिले के समस्त कार्यालयाध्यक्ष-प्रतिनिधि एवं पेंशनरों ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। बेसिक शिक्षा परिषद माध्यमिक शिक्षा परिषद, पेंशनर्स वेलफेयर संस्था, सिविल पेंशनर्स संघ, विद्युत पेंशनर्स संघ एवं अन्य विभाग से संबंधित पेंशनर संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बेसिक शिक्षक संघ के नेता कल्लू राम यादव ने सर्व प्रथम डीएम को सम्मानित किए। पेंशनर संगठन के प्रतिनिधि ने अपनी-अपनी समस्याओं और सुझावों...