गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद। पेंशनरों की लंबित समस्याओं के निस्तारण को लेकर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के आह्वान पर गाजियाबाद की शाखा ने शनिवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा और प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पेंशनर्स कलेक्ट्रेट पर एकत्र हुए। उनकी मांग थी कि पेंशनरों से राशिकरण धनराशि की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 11 वर्ष किए जाने के आदेश जारी किए जाएं। पेंशनरों को डिजिटल परिचय पत्र वितरित किए जाएं। कोषागारों के सॉफ्टवेयर में संशोधन किया जाए, जिससे जीवन प्रमाण पत्र जमा करने एवं पेंशन भेजने की सूचना मोबाइल नंबर पर पहुंच जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...