कुशीनगर, जून 11 -- कुशीनगर। निज संवाददाता पेंशनर्स संघ के पदाधिकारियों व पेंशनर्स के साथ बैठक के बाद डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने 304 पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु की नवीनतम स्थिति की जांच करने के निर्देश दिये हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव द्वारा अवगत कराया गया कि पेंशनर, पारिवारिक पेंशनरों की मृत्यु की स्थिति में परिवारजनों द्वारा सूचना समय से प्रदान नहीं किये जाने के वजह से अधिभुगतान की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पेंशन अंतिम रूप से बंद होने के संबंध में परिवारजनों द्वारा रूचि नहीं ली जाती है, जिससे अधिभुगतान की वसूली बाधित रहती है। उन्होंने बताया कि ऐसी स्थिति में कोषागार से संबंधित तहसीलदार को पेंशनर की मृत्यु की जांच आख्या के लिये पत्राचार भी किया गया है। इसपर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने तत्काल प्रभाव से पुनः अद्यतन सूची में शामिल...