हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी, संवाददाता। गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की बैठक में राशिकरण की कटौती पर रोष व्यक्त किया गया। संगठन ने हल्द्वानी में प्रस्तावित नमो भवन में पेंशनर्स की शिकायतों के निस्तारण और बैठकों के लिए 100 लोगों की क्षमता वाला कॉन्फ्रेंस हॉल बनाने की मांग की। वहीं 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस के आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया। शनिवार को अरुणोदय संस्था में आयोजित बैठक में संगठन ने राशिकरण की कटौती के लिए निर्धारित अवधि में संशोधन के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट अब तक प्रस्तुत न किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई। इस विषय पर उच्च न्यायालय में लंबित वाद पर शासन की ओर से अनावश्यक विलंब किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। अध्यक्ष लीलाधर पांडे के निर्देशन में पेंशनर्स दिवस का कार्यक्रम को भव्य रूप देने पर चर्चा की गई। बैठ...