प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से सात दिसंबर को पूर्व सैनिक और पेंशनरों की बैठक होगी। बैठक न्यू कैंट इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री तपोवन में आयोजित होगी। इसमें केंद्र सरकार के फैसले में शामिल महंगाई भत्ते डीए की कुल वेतन में मर्ज नहीं करने समेत कई मांगों पर चर्चा होगी। समिति के संरक्षक से.नि. सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य भी शामिल होंगे। वहीं, 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस कार्यक्रम की योजना तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...