पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत, संवाददाता। बच्चों में देशभक्ति की भावना विकसित करने के उद्देश्य से मरौरी ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट स्कूल बिलगवां में राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत एक लघु नाटिका वीरता को नमन का मंचन किया गया, जिसमें कक्षा सात और आठ की अंकिता, अनुज, अर्जुन, कोमल, बबली, मोहित, नेहा आदि ने रोल निभाया। शिक्षिका अनीता तिवारी द्वारा निर्देशित नाटिका में उन्होंने स्वयं भी प्रतिभाग किया। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बच्चों की जिज्ञासा को दूर करते हुए शिक्षिका ने उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। प्रधानाध्यापक कमला सीपाल, विभा, नगमा रसूल ने बच्चों के साथ ऑपरेशन सिंदूर में वीरगति प्राप्त देश के सपूतों को मौन धारण करके भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...