बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। सेवानिवृत्त कर्मचारी, शिक्षक एवं पेंशनर्स एसोसिएशन बस्ती शाखा की ओर से मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार की ओर से पेंशनरी रूल में किए गए परिवर्तन का जोरदार विरोध दर्ज कराया गया। धरना-प्रदर्शन में माध्यमिक शिक्षक संघ, प्राथमिक शिक्षक संघ तथा विकास भवन कर्मचारी संघ के समर्थन से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक राजेश कुमार यादव को सौंपा गया। संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल और अध्यक्षता राधेश्याम त्रिपाठी ने की। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र बहादुर उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पेंशनरी रूल में किया गया बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर इसको लेकर आंदोलित हैं। आज देश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ...