बक्सर, अगस्त 9 -- बक्सर। जिले में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशनभोगियों को डीबीटी हस्तांतरण के संबंध में आज कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके तहत जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सहित प्रखंड मुख्यालय, सभी ग्राम पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्रों पर समेत कुल 426 स्थानों पर एक साथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए टीवी स्क्रीन, पेंशनधारियों के लिए स्वच्छ पेयजल, बैठने के लिए कुर्सी, फ्लैक्स व फोटोग्राफी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा टैब व स्मार्ट फोन पर की मदद ली सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...