नोएडा, दिसम्बर 4 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जीवन प्रमाणपत्र अपडेट नहीं कराया तो पीएफ पेंशन रुक जाएगी। सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय में पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए 15 नवंबर से शुरू हुआ जीवन प्रमाण पत्र मेला 15 दिसंबर तक चलेगा। नोएडा में 25 हजार से अधिक पीएफ पेंशनभोगी हैं। साल में एक बार जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट कराना जरूरी है। यह प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि पेंशनधारक जीवित हैं। यदि समय पर अपडेट नहीं किया जाता है, तो पेंशन रोकी जा सकती है। पीएफ पेंशन को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए व्यक्ति को ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर या उमंग एप पर भी अपडेट करा सकते हैं। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त प्रथम सुयश पांडे ने कहा कि पेंशन धारक की मृत्यु होने पर उसके परिवार के पात्र व्यक्ति को पेंशन दी जाती है। उन्होंने क...