छपरा, नवम्बर 11 -- दाउदपुर (मांझी)। एकमा स्थित बैंक से रुपए निकालकर घर लौट रहे पेंशनधारी से 25 हजार रुपए से भरा थैला झपटकर दो बदमाश फरार हो गए। यह घटना मंगलवार को दाउदपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप घटी, जिससे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दाउदपुर थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव निवासी स्व. जमुना सिंह के 65 वर्षीय पुत्र हरदेव सिंह मंगलवार को एकमा स्थित स्टेट बैंक 25 हजार रुपए निकालकर ऑटो से दाउदपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे दाउदपुर बाजार स्थित शिव मंदिर के पास ऑटो से उतरे, तभी पहले से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से रुपए से भरा थैला झपट लिया और कोपा की दिशा में फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दाउदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पीड़ित हरदेव सिंह ने थाने में लिखित आवेदन देकर रु...