जहानाबाद, जनवरी 1 -- सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर जीवन प्रमाणीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध जिले में 1.40 लाख पेंशनधारी प्रतिमाह प्राप्त कर रहे हैं 1100 रूपये का पेंशन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनधारियों को शीघ्र जीवन प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है। जीवन का प्रमाणीकरण नहीं करने वाले पेंशनधारियों का पेंशन बंद हो सकता है। बिहार के सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के तहत जारी निर्देश के आलोक में जिला के सभी पेंशनधारियों को अवगत कराया जा रहा है कि जल्द से जल्द नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर पहुंचकर आधार आधारित जीवन प्रमाणिकरण अवश्य करा ले, जिससे कि उनका पेंशन निरंतर जारी रखा जा सके। विदित हो कि जिले में करीब 140000 पेंशनधारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत प्रतिमाह 1100 रूपये का पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पें...