सीवान, जून 14 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेंशनधारियों के बीच 260 करोड़ रुपए शुक्रवार को हस्तानांतरित किया। इस क्रम में जिले में भी सामाजिक सुरक्षा के तहत संचालित सभी 6 पेंशन योजनाओं के पेंशनधारियों को मई 2025 के पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में हस्तानांतरित की गयी। इस दौरान कलेक्ट्रेट के एनआईसी से वीसी में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश व विभागीय अधिकारी भी जुड़े रहे। बताया गया कि जिले में सामाजिक सुरक्षा के तहत लगभग 3.5 लाख पेंशनधारी हैं। इनमें वृद्धजन, दिव्यांग व विधवा महिलाएं शामिल हैं। इन्हें सामाजिक सुरक्षा निदेशालय, समाज कल्याण विभाग द्वारा हर माह डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में 400 रुपए हस्तानांतरित किया जाता है। इस प्रकार जिला में हर माह लगभग 14 करोड़ र...