मोतिहारी, जुलाई 12 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रत्येक माह के दसवीं तारीख को पेंशन लाभार्थियों के खाते में बढ़े हुए दर पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि चली जाएगी। पटना में आयोजित इस कार्यक्रम का बिहार के सभी जिलों में लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारण कराया गया। जिला स्तर पर इसके लिए मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में व्यवस्था कराई गई थी जहां जिला के प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री बिहार सरकार सुनील कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास की नीति पर चलते हुए बिहार सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को सशक्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय संगत व सामान अवसर प्रदान करना है। बिहार सरकार इस प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम...