पूर्णिया, अगस्त 11 -- बायसी, एक संवाददाता।सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत 400 रुपया को बढ़ाकर 1100 रुपया प्रतिमाह किए जाने पर बायसी प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में पेंशन महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें पेंशनधारियों को माला पहनकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी जीनत यासमीन ने की। सीडीपीओ जीनत यासमीन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जाएगी। मौके पर प्रखंड समन्वयक आरफीन अख्तर, एलएस श्वेता रानी रोशन जहां एवं दर्जनों पेंशनधारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...