मधेपुरा, सितम्बर 11 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान किए जाने के लिए मुख्यमंत्री के लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को प्रतिमाह पेंशन राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 प्रतिमाह कर दिया गया है। अगस्त माह का राशि हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 250 से अधिक पेंशनधारियों ने भाग लिया। पेंशनधारियों में से कुल पांच लाभुकों को डीडीसी ने बढ़े हुए पेंशन राशि 1100 रुपए रुपए का डमी चेक प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों ने सरकार की इस पहल की सराहना की और इसे गरीब, वृद्ध, असहाय नागरिकों के लिए जीवन रेखा बताया। बताया गया कि जिले में 10 से 16 सितम्बर तक पंचायत स्तर पर भ...