मधेपुरा, जून 14 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में जिले के कुल 106605 पेंशनधारियों को मई 2025 के पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी गयी। इस राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया। इन पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना शामिल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुक्रवार को सूबे के कुल 6129548 पेंशनधारियों के लिए राशि भेजी गयी। इस कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के सभागार में किया गया। इस अवसर पर डीएम तरनजोत सिंह सहित अन्य पदाधिकार...