पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।सामाजिक सुरक्षा निदेशालय के निर्देश पर समाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत में पेंशनधारियों का भौतिक प्रमाणीकरण किया। इस दौरान पंचायत भवन में जनप्रतिनिधि, विकास मित्र और वार्ड सदस्यों की उपस्थिति रही। जांच के क्रम में डोर-टू-डोर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना से आच्छादित लाभुकों का डाटा सूची से मिलान कर सत्यापन किया गया। कुल 35 लाभुकों में से 33 जीवित पाए गए, जबकि 2 पेंशनधारियों को मृत घोषित किया गया। मृत पेंशनधारियों के पेंशन भुगतान को रोकने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया गया और दो दिनों में शत-प्रतिशत सत्यापन पूर्ण करने को कहा गया। विदित हो कि 12 जून 2025 से पूर्णिया जिले में कुल 1,17,50...