भागलपुर, जुलाई 12 -- शुक्रवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वर्चुअल संवाद कार्यक्रम आयोजन हुआ। जिसमें हर जगह बड़ी संख्या में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशनधारी शामिल होकर मुख्यमंत्री के संबोधन को सुने। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभी पेंशनधारियों के पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह करने की ऐतिहासिक घोषणा की। वहीं, कार्यक्रम के दौरान मौजूद पेंशनधारियों के बीच मुख्यमंत्री का संदेश पत्र वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...