खगडि़या, सितम्बर 16 -- चौथम। एक प्रतिनिधि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के सभी पेंशनधारियों का डोर टू डोर भौतिक सत्यापन जीवन प्रमाणीकरण किए जाएंगे। यह भौतिक सत्यापन क्षेत्र के विकास मित्रों के द्वारा किए जाएंगे। इसकी जानकारी देते हुए चौथम बीडीओ मो. मिन्हाज अहमद ने सोमवार को कहा कि मुख्य रूप से बायोमीट्रिक भौतिक सत्यापन एवं जीवन प्रमाणीकरण सहित वृद्धावस्था पेंशनधारियों के हस्ताक्षर आदि कराए जाएंगे। ताकि पेंशनधारियों को कोई परेशानी नहीं हो। वहीं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थी पेंशनधारियों की सूची ई लाभार्थी पोर्टल पर प्रखंड में उपलब्ध है। जिससे मिलान करते हुए यह सत्यापन का कार्य कराया जाएगा। बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद ने बताया गया कि यह कार्य लगभग कई दिनों से क्षेत्र में चल रहा है। विकास मित्रों द...