रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत रांची जिले के पात्र लाभुकों के खातों में जुलाई और अगस्त की पेंशन राशि भेज दी गई है। जिला प्रशासन ने बताया कि इस बार तीनों योजनाओं के अंतर्गत 62,855 लाभुकों को दो माह की पेंशन का लाभ मिला है। जिले के 51,211 लाभुकों को वृद्धा, 11299 को विधवा और 345 दिव्यांगों के पेंशन योजना का लाभ मिला है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन लाभुकों को अब तक पेंशन राशि प्राप्त नहीं हुई है, उन्हें अपना आधार सिडिंग कराना अनिवार्य है। सभी पेंशनधारियों से कहा गया है कि वह अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट समय पर जमा करें। यह काम बेनिफिसरी सत्यापन ऐप, प्रखंड व अंचल कार्यालय या समाहरणालय में जमा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...