खगडि़या, अगस्त 11 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत अमनी हाईस्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर खातेधार पेंशनधारी के खाता में 11 सौ रुपए अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड समेत सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड में किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा सभी पेंशन धारी के खाता में जुलाई माह का 11 सौ रुपए की राशि का अन्तरण किया गया। जिसमें प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम उच्च विद्यालय अमनी में आयोजित किया गया। वही सभी ग्राम पंचायत, सभी वार्ड नगर क्षेत्र एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सभी महादलित टोले में भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...