सासाराम, सितम्बर 10 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सभी छह प्रकार के अगस्त माह के पेंशन की बढ़ी हुई राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में भेजी गई। जिला मुख्यालय सासाराम के समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में डीएम उदिता सिंह की उपस्थिति में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनधारियों के लिए जिलास्तरीय कार्यक्रम की गयी थी। जिसमें 150 लाभार्थी उपस्थित हुए। पेंशनधारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम को टीवी के माध्यम से लाइव देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...