बेगुसराय, जुलाई 10 -- बीहट। आज डीबीटी के जरिये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि आयेगी। बरौनी प्रखंड की सभी पंचायतों, राजस्व गांवों तथा प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर जुलाई से 400 रुपये के बदले 1100 रुपये मासिक पेंशन मिलने की जानकारी दी जायेगी तथा मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा। बरौनी बीडीओ ने बताया कि उक्त शिविर को लेकर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं। बरौनी प्रखंड क्षेत्र में कुल 20610 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारी हैं। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...