पूर्णिया, दिसम्बर 18 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की समस्याओं के निष्पादन को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पेंशन से जुड़े विभिन्न मामलों के लिए लाभार्थियों से आवेदन लिए गए और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया। शिविर के दौरान सरकार की छह सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं तथा तीन मृत्यु अनुदान योजनाओं के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किए गए। लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत कई लाभार्थियों का जन्म प्रमाणीकरण भी कराया गया। कई ऐसे लाभार्थी शिविर में पहुंचे जिन्हें पहले नियमित रूप से पेंशन मिल रही थी लेकिन बीते कुछ महीनों से राशि आना बंद हो गई थी। जांच में सामने आया कि बैंक खाते में आधार सी...