जामताड़ा, जुलाई 21 -- पेंशनधारियों का भौतिक सत्यापन शुरू, लंबी कतारों में खड़े हुए बुजुर्ग जामताड़ा,प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय में इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कार्य जोरों पर चल रहा है। सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होते ही बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला एवं पुरुष लाभार्थी कार्यालय पहुंच रहे हैं। सोमवार को अंचल कार्यालय काफी भीड़ देखी गई। सुबह से ही लाभार्थी कार्यालय के बाहर लंबी कतारों में खड़े नजर आए। उमस भरे मौसम में भी बुजुर्ग सत्यापन करवाने के लिए घंटों इंतजार कर रहे थे। वहीं अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी ओल्ड पेंशन योजना के तहत मिलने वाले पेंशन लाभ को निरंतर जारी रखने के लिए लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है। यह सत्यापन 30 जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा ...