कोडरमा, फरवरी 22 -- कोडरमा संवाददाता सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक नीतीश कुमार निशांत ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजनाएं, राज्य संचालित योजना अंतर्गत पेंशनधारियों को पेंशन का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केन्द्र प्रायोजित योजनाएं जैसे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 17 हजार 313 लाभुक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 3 हजार 358 लाभुक और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना अंतर्गत 10 हजार 521 लाभुकों के बीच पेंशन की राशि तीन माह अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2024 का भुगतान किया गया है। जबकि राज्य संचालित योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना अंतर्गत 54 हजार 832 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना अंतर्गत 349 लाभुक, मुख्यमंत्री राज्य निरा...