लखनऊ, नवम्बर 11 -- उत्तर रेलवे, रोलिंग स्टॉक कार्यशाला, चारबाग पर पेंशनधारकों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर एक नवंबर से 30 नवंबर (कार्यदिवस) को कार्यशाला परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के मुख्य हॉल में प्रातः 11:00 से दोपहर 01:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें पेंशनधारकों को फेस आथंटिकेशन टेक्नोलॉजी से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) जारी होगा। पेंशनधारकों को अपने साथ आधार कार्ड, पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ), पंजीकृत मोबाइल नंबर (मोबाइल सहित), बैंक पासबुक लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...