पटना, जून 21 -- समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में सात सौ रुपये की बढ़ोतरी किये जाने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी ओर से और विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही, उन्होंने सभी लाभुकों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताया। मंत्री ने कहा कि 2005-06 में राज्य में मात्र 12 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारक थे जबकि आज इनकी संख्या बढ़कर 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 265 है। इसमें 2019 में मुख्यमंत्री वृद्धजन योजना लागू किये जाने के बाद करीब 50 लाख नए पेंशनधारक जुड़े हैं। इसमें समाज के हर जाति-धर्म और एपीएल-बीपीएल के लोग शामिल किए गए हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे सिर्फ ख्वाब दिखाते हैं, जबकि एनडीए की सरकार जनहित में फैसले लेकर उसे लागू करती है। उन्होंने कहा कि...