बक्सर, मार्च 8 -- बोले अनिल कुमार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा की बैठक में जुटे सैकड़ों कार्यकर्ता समर्पित कार्यकर्ताओं के सामाजिक समीकरण को देख कमेटी का गठन फोटो संख्या-20, कैप्सन- शुक्रवार को धनसोई में सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते बसपा प्रभारी अनिल कुमार। बक्सर, निज संवाददाता। सरकार में दलितों को कोई देखने वाला नहीं है। दिन-प्रतिदिन दलितों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। जिस देश में बाबा साहब ने हमें हक और अधिकार देकर जीवन जीना सिखाया। उसी देश में आज दलित अपने हक और अधिकार के लिए लड़ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार में दलित छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दी गई। पेंशन, राशन समेत हर सरकारी योजनाओं की बंदरबांट हो रही है। आज भी दलित, शोषित, वंचित समाज झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवाज योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ...