बरेली, मई 1 -- माध्यमिक शिक्षक संघ ने गुरुवार को डीडीआर ऑफिस में धरना- प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने लंबित पेंशन, जीपीएफ प्रकरण, पेंशन पुनर्निर्धारण प्रकरणों के जल्द निस्तारण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीडीआर को दिया। मंडलीय अध्यक्ष डॉ रण विजय सिंह यादव ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन और जीपीएफ के मामलों में अनावश्यक आपत्तियां लगाई जा रहीं हैं। मंडलीय मंत्री डॉ. नरेश सिंह प्रजापति ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन, निशुल्क चिकित्सा सुविधा की मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष नवनीत कुमार शर्मा ने कहा कि 2006 से 2015 के मध्य सेवानिवृत हुए शिक्षकों को नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ शीघ्र दिया जाए। चयन बोर्ड की धारा 21, 12, 18 को यथावत रखने, तदर्थ शिक्षकों के विनिमियतीकरण की मांग ...