चतरा, अक्टूबर 9 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को पेंशनधारियों की काफ़ी संख्या में भीड़ जुटी। मालूम हो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया। सामाजिक अंकेक्षण का यह कार्य आठ अक्टूबर एवं नौ अक्टूबर को सिंघानी पंचायत में किया जाना सुनिश्चित था। जानकारी अनुसार इस सोशल ऑडिट में कई वित्तीय वर्ष शामिल है, जहां पर वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना एवं दिव्यांग पेंशन योजना शामिल है। इस बार पंचायत में कुल तीन सौ एक लोगों का सामाजिक अंकेक्षण किया जाना था, जिसमें कुल एक सौ दस लोगों के आवश्यक दस्तावेज़ की भौतिक जांच की गई। वहीं सत्यापन के दौरान ऑडिट टीम को छत्तीस पेंशधारी मृत मिले। सामाजिक अंकेक्षण दल के सदस्य विनय कुमार ठाकुर एवं पंकज रवानी ने सं...