बिहारशरीफ, मई 17 -- पेंदी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों की भरमार 5 साल पहले बनायी गयी थी सड़क, मरम्मत नहीं हाने से हुई खराब ग्रामीणों ने मरम्मत करवाने की लगायी गुहार फोटो : पेंदी रोड : सरमेरा प्रखंड के पेंदी गांव जाने वाली जर्जर सड़क। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के सुदूरवर्ती टाल क्षेत्र के पेंदी गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पांच साल पहले तीन किलोमीटर सड़क बनायी गयी थी। यह काफी जर्जर हो चुकी है। इसमें गड्ढों की भरमार है। इसकी मरम्मत नहीं होने से यह काफी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व डीएम से इस सड़क की मरम्मत करवाने की गुहार लगायी है। इसी सड़क से एक हजार की आबादी एनएच 33 सरमेरा प्रखंड मुख्यालय बाजार आती जाती है। निर्माण के बाद से सड़क का रखरखाव पांच सालों तक ठेकेदार को करना था, पर मरम्मत नहीं करायी गयी। इस गांव मे...