मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- रेलवे के पेंड्रोल क्लिप चोरी करने के मामले में कोर्ट ने एक आरोपी की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया है। पूर्व में भी इस मामले में एक आरोपी की जमानत को खारिज किया जा चुका है। एडीजीसी आशीष त्यागी ने बताया कि 30 दिसम्बर को मन्सूरपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने रेलवे ट्रेक से पेंड्रोल क्लिप चोरी किए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर 302 पेंड्रोल क्लिप बरामद किए थे। मामले में एक आरोपी निशु निवासी जडौदा थाना मन्सूरपुर के अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए एडीजे कोर्ट नम्बर एक के न्यायाधीश विष्णु चंद वैश्य की कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। कोर्ट ने आरोपी की जमानत को निरस्त करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ मन्सूरपुर व परतापुर थाने में मामले में दर्ज है। आरोपी को जमानत नही दी जा सकती। पूर्व में क...