मेरठ, जून 21 -- कंकरखेड़ा क्षेत्र में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से पेंड्रोल क्लिप चोरी किए जाने के मामले में कंकरखेड़ा पुलिस ने रेलवे के इंजीनियर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश में जुटी है। गुरुवार को घसौली और जंगेठी गांव के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ट्रैक पर चार युवकों ने पेंड्रॉल क्लिप चोरी करने का प्रयास किया था। पेट्रोलिंग टीम के आने के बाद चोर मौके से फरार हो गए थे। पेट्रोलिंग टीम ने मौके से 38 पेंड्रोल क्लिप बरामद किए थे। शुक्रवार को इंजीनियर संतोष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने एसओजी, एसटीएफ सहित चार टीमों का गठन किया है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में लग गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...