फिरोजाबाद, अप्रैल 11 -- फिरोजाबाद। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र कार्यालय में बाबुओं के अलावा कर्मचारियों द्वारा प्रमाण पत्र बनाने में बरती जा रही लापरवाही को नगर आयुक्त ने गंभीरता से लिया है। बोर्ड बैठक के बाद नगर आयुक्त में स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि लंबित फाइलों के काम जल्द से जल्द निपटा लें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। प्रमाण पत्र वितरण को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद उन्होंने अपना सख्त रुख अपनाया है। नगर आयुक्त ऋषिराज ने कहा है कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए जो समय सुनिश्चित किया है उसके अनुसार ही सभी बाबू एवं कर्मचारी अपने कार्य को अंजाम दें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अब लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा की जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर लगातार शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा है कि जो भी पेंडेंसी है उ...