मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पेंडिंग रिजल्ट और डिग्री को लेकर शनिवार को बीआरएबीयू के परीक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। इनकी शिकायत थी कि सुबह से ही परीक्षा विभाग के पास खड़े हैं। अब शाम का चार बज रहा है और उन्हें घुसने तक नहीं दिया जा रहा है। ये विद्यार्थी विवि से नहीं जाने पर अड़े रहे। इस बीच परीक्षा नियंत्रक से बदसलूकी की भी कोशिश की। हंगामे की सूचना पाकर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझा-बुझाकर विद्यार्थियों को शांत कराया। विद्यार्थियों का कहना था कि परीक्षा विभाग एक लाइन में कह दे रहा है कि कॉलेज जाइए, वहीं अंकपत्र मिलेगा, विवि से कुछ नहीं होगा। अगर हमें कॉलेज से अंकपत्र मिल ही जाता तो हम विवि में चक्कर काटने क्यों आते? विद्यार्थी अड़े हुए थे कि हमें पेंडिंग रिजल्ट में सुधा...