गया, मई 8 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सत्येन्द्र नारायण सिन्हा महाविद्यालय इकाई ने गुरुवार को विभिन्न मांगो को लेकर प्रधानाचार्य से मुलाकात की। कॉलेज के छात्रों और छात्राओं की समस्याओं के निराकरण को लेकर एक मांग पत्र प्रधानाचार्य को सौंपा। कॉलेज में नयी शिक्षा नीति के अनुरूप पुस्तकालय में आवश्यक पुस्तक उपलब्ध कराने, महिला छात्रावास, छात्रा के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था करने की मांगे शामिल है। कॉलेज सह संयोजक धीरज केशरी ने बताया कि सत्र 2022-25 के छात्र छात्राओं को अब तक अंक पत्र एवं टी.आर उपलब्ध नहीं कराया गया है। इन्हें अविलंब प्रदान करने की मांग की गई है। सीबीसीएस पाठ्यक्रम अंतर्गत सत्र 2023-27 के प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर के अनेक छात्राओं के परिणाम अनुपस्थित अथवा पेंडिंग की स्थिति में है, जिन्हें शीध्र प्रकाशित करने की मांग की है...