बदायूं, मई 6 -- अरिहंत वृक्षारोपण समिति ने हरे पेड़ो के कटान को रोकने के लिए मंगलवार को पर्यावरण मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रिपुदमन सिंह को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि स्थानीय नगर पालिका व वन विभाग के अधिकारियों ने नियम विरुद्ध ढंग से रंजना हॉस्पिटल से गांधी पार्क के बीच दोनों साइड खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों के कटान को लेकर नीलामी कर कटान का आदेश ठेकेदारों को दे दिया है। 24 जनवरी को इसी मार्ग पर खड़े सूखे सेमरगुठा के पेड़ को वन विभाग की अनुमति से कटवाया गया। रंजना हॉस्पिटल के आगे खड़े तीन यूकेलिप्टस के पेडों के कटान की सूचना पर सीसीफ बरेली की उड़नदस्ता टीम द्वारा कार्यवाही की गई थी। पर्यावरण एवं वन मंत्री से मामले का संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने एवं पेडो के कटान-नीलामी के आदेश को निरस्त कराने की मांग की है। ज्ञापन देने...