बिजनौर, जून 22 -- पीएनबी बैंक के पास स्थित पेंट के गोदाम में आग लग गई। आग में विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची 4 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। अग्निकांड में स्वामी का करीब 10 लाख से अधिक का आर्थिक नुकसान हुआ। वही मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। अग्निकांड से नगर में हड़कंप मच गया। ग्राम काजीपुरा निवासी विशाल कुमार एवं उनके भाई नवनीत कुमार पुत्रगण सतपाल सिंह का पीएनबी बैंक (ओबीसी) से सटा हुआ मकान है। ग्राम बसेड़ा कुँवर निवासी राजीव कुमार पुत्र राजपाल सिंह के पास नवनीत कुमार की दुकान व मकान किराए पर है। शनिवार की प्रात करीब सात बजे गोदाम में आग लग गयी। धुँए व आग की लपटों को देखकर दुकान के ऊपर रहे मकान में मौजूद किराएदार फौजिया ने शोर मचा दिया और आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस फायर ब्रिगेड को...