मुजफ्फर नगर, जुलाई 1 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित होटल पर कांवड यात्रा को लेकर पहचान अभियान के दौरान स्वामी यशवीर महाराज की टीम के युवकों ने होटल कर्मचारी की पेंट उतरवाने का प्रयास के मामले में पुलिस ने छह लोगों को नोटिस भेजकर बयान देने के लिए तलब किया है। यह मामला लगातार तूल पकड रहा है। चार दिन पूर्व स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड यात्रा में पहचान उजागर करने के लिए पहचान अभियान चलाया था। नईमंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित पंडित शुद्व वैष्णो भोजनालय पर टीम पहंुची थी। जानकारी मिली कि होटल का संचालक मुस्लिम है, जबकि होटल का नाम हिन्दु के नाम पर रखा गया है। इस मामले को लेकर स्वामी यशवीर महाराज की टीम ने होटल पर मौजूद एक कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए उसकी पेंट उतरवाने का प्रयास किया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर ...