लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने पेंट्रीकार और स्टेशन परिसर पर 110 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। मंगलवार रात बादशाह नगर से ऐशबाग (12565) के बीच पेंट्रीकार में 24 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा। इस दौरान यात्रियों से 28,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। वहीं गोमतीनगर व मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर बुधवार को विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 86 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रियों से 30,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान सहायक वाणिज्य प्रबंधक मुकेश कुमार, मुख्य चल टिकट निरीक्षक, मुख्यालय एसपी सिंह एवं सीटीआई रेड के कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...